रायपुर/ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद अब तबादलों का दौर शुरू हो गया है, इसी कड़ी में प्रदेश के कई जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है, जिसमे बिलासपुर निगम कमिश्नर के साथ ही बिलासपुर कलेक्टर रह चुके संजीव झा के अलावा बिलासपुर एसपी रह चुके मयंक श्रीवास्तव का भी प्रभार बदला है, जनसंपर्क संचालनालय के नए आयुक्त सह संचालक मयंक श्रीवास्तव ने आज गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। नवा रायपुर अटल नगर में जनसंपर्क संचालनालय में उन्होंने जनसंपर्क आयुक्त के साथ ही छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण किया।
निवर्तमान जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा ने श्रीवास्तव को कार्यभार सौंपकर उन्हें नवीन दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जनसंपर्क संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ संवाद के अधिकारीगण उपस्थित थे।
रायपुर : मयंक श्रीवास्तव 2006 बैच के आईपीएस ऑफिसर है. मयंक श्रीवास्तव अब छत्तीसगढ़ जनसंपर्क के आयुक्त सह संचालक बनाया गया है। ये दूसरी बार है जब किसी आईपीएस ऑफिसर के हाथों में जनसंपर्क की जिम्मेदारी होगी। मयंक श्रीवास्तव अब तक अग्निशमन, आपातकालीन सेवाएं, एसडीआरएफ के निदेशक थे। मयंक श्रीवास्तव मूल रूप से यूपी के निवासी हैं।
जानिए कौन है IPS Mayank Shrivastav
मयंक आईपीएस के रूप में कई अहम जिलों की जिम्मेदारी संभाल चुके है। वो पोस्टिंग के दौरान बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर सहित कोरबा में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। 2018 में कोरबा एसपी रहे मयंक श्रीवास्तव को रायपुर बुला लिया गया था, पर भाजपा सरकार आते ही काबिल अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और मयंक श्रीवास्तव को छत्तीसगढ़ जनसंपर्क के आयुक्त सह संचालक बनाया गया है।मयंक श्रीवास्तव ने बतौर SDRF चीफ कई अहम रेस्क्यू आपरेशन को अपनी सूझ बुझ से सफलता बनाया है। बोरवेल में गिरे जांजगीर के राहुल साहू के 110 घंटे चले रेस्क्यू आपरेशन को मयंक श्रीवास्तव की अगुवाई वाली SDRF की टीम ने अंजाम दिया था।
Editor-in-Chief