बिलासपुर/ बिलासपुर युवा काँग्रेस के ज़िला अध्यक्ष (ग्रामीण) राजू यादव समेत चार लोगों को युवा काँग्रेस की सदस्यता और पद से निष्कासित कर दिया गया है।
दरअसल बीते दिनों बिलासपुर शहर के रामा मॉल के सामने युवा काँग्रेस के दो नेताओं के बीच गंभीर मारपीट की घटना हुई जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले ने राजनीतिक रूप से तूल पकड़ा और पीड़ित पक्ष की तरफ़ से बिलासपुर ग्रामीण के युवा काँग्रेस अध्यक्ष राजू यादव ने FIR करवाने के लिए सिविल लाईन थाने में प्रदर्शन और नारेबाजी की..
FIR की वाजिब मांग करने और न्याय के पक्ष में आवाज़ उठाने का फल राजू यादव को पद के निष्कासन के रूप में मिला है।
निष्कासन की इस कार्रवाई से युवा काँग्रेस के एक धड़े में भारी रोष और आक्रोश है। निष्कासन की कार्रवाई को वापस लेने की मांग करते हुए राजू यादव के समर्थकों ने आज पुतला दहन कर के अपना विरोध दर्ज कराया।
Editor-in-Chief