बालोद/ जिले के दल्ली राजहरा बीएसपी क्वार्टर में उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब यहां एक कर्मचारी की सड़ी-गली लाश लोगों ने देखी, जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर कार्रवाई के बाद जांच में जुट गई है.
बता दें दल्ली राजहरा के निर्मला सेक्टर स्थित एक बीएसपी क्वार्टर से बदबू आने की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोलकर अंदर पहुंची तो क्वार्टर में अकेले रहने वाले कर्मचारी नंदा चिन्ना रायडू की सड़ी-गड़ी लाश पलंग पर पड़ी मिली. लाश को देखने पर दो-तीन दिन पहले मौत होने की आशंका जताईजा रही है. फ़िलहाल, पुलिस ने पूरे मामले में पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
Editor-in-Chief