संतोष की गुंडागर्दी,,दुर्गा सहित अन्य लोगों के ऊपर हमला,,
बिलासपुर/ जिले के सीपत थाना इलाके में ग्राम गुड़ी में सरपंच पति के साथ मारपीट की घटना समाने आया है, जिसमे जमीन बेदखली के मामले में सरपंच पति के साथ गांव के ही एक कथित परिवार के लोगों ने मारपीट कर दी, जानकारी के अनुसार ग्राम गुडी में बाजार के लिए प्रस्तावित स्थान प.ह.न. 05 खसरा नं. 402/1,402/2 पर अवैध कब्जा गांव के ही संतोष कुमार द्वारा किया गया है। जिसको लेकर पंचायत द्वारा न्यायालय से आदेश उपरांत जिला प्रशासन द्वारा कब्जा हटाया गया
था।
पर संतोष कुमार उक्त जमीन पर बास बल्ली लगाकर फिर से कब्जा कर लिया। इस दौरान बुधवार को बाजार लगाने गांव के लोग उक्त कब्जे को हटाने लगे तो संतोष सूर्यवंशी, अनिता सूर्यवंशी, कृष्णा कुमार सहित अन्य परिवार के लोगो द्वारा गांव के सरपंच पति दुर्गा साहू सहित अन्य ग्रामीण पर हमला कर दिया। जिससे उन्हें गम्भीर चोट आई है। इधर इस मामले में गांव के ग्रामीणों ने सीपत थाने का देर शाम घेराव कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामला गरमाता देख सीपत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Editor-in-Chief