मॉल के पास नाली में मिली लापता बुर्जुग की लाश,इलाके में फैली सनसनी
रायपुर/राजधानी के कलर्स मॉल के पास नाली में एक बुर्जुग की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग राजेन्द्र नगर का रहना वाला था। वह दो दिन से घर से लापता था। आशंका जताई जा रही है कि कार्डियक अटैक आने के बाद बुजुर्ग नाली में गिर गए होंगे। मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक 82 वर्षीय राजेंद्र कुमार स्थापक मारूति रेसीडेंसी के मकान नंबर 607 में रहते थे। 26 जुलाई को सुबह 6 बजे वे दूध लेने निकले थे। इसके बाद घर नहीं आए। काफी देर बाद भी वे घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन नहीं मिले। शनिवार रात कलर्स मॉल के सामने नाली में उनका शव मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
Editor-in-Chief