बिलासपुर/गर्मी के दिनों में जल स्तर गिरने से पानी की समस्या उत्पन्न होती है.जिसे देखते जिले में नलकूप खनन पर रोक लगा दी गई थी,जिससे बोरिंग व्यापारियों और कर्मचारियों के साथ ही किसानों को खेत में सिंचाई कार्य में दिक्कत हो रही थी, जिसे देखते हुए बोरिंग व्यापारी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन दे कर नलकूप खनन से प्रतिबंध हटाने ज्ञापन दिया था, वही इस संबंध में खबर प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर ने इस मामले में संज्ञान लिया और नलकूप खनन से प्रतिबंध हटा दिया है।
बता दें करोना काल में हर वर्ग के लोगों को काफी दिकातों का समाना पड़ा जिसमे बोर खनन करने का काम करने वालों को भी काफी समस्या हुई, वही बीते 3 माह में बिन मौसम बारिश हुई,जिससे बोर खनन का कार्य नही हो रहा था, जिसके चलते बोर खनन करने वाले मजदुरों का वेतन रूक गया था, जिन्हे गर्मी में काम कर के वेतन देने का वादा बोर खनन व्यापारियों ने किया था, लेकिन नलकूप खनन पर रोक लगाने से बोर खनन व्यापारी संघ और कर्मचारियों के साथ ही किसानों को भी दिक्कत हो रही थी, घर निर्माण में पहली प्राथमिकता पानी की होती है,वही नलकूप पर लगे प्रतिबंध के कारण सभी परेशान थे, पर मीडिया में खबर सामने आने के बाद कलेक्टर ने प्रतिबंध हटा दिया है.
Editor-in-Chief