बिलासपुर– शहर को स्वच्छ बनाने और लोगों को गंदगी करने से रोंकने के लिए निगम द्वारा संचालित स्वच्छता पेट्रोल की टीम को आज कुछ कतिपय लोगों द्वारा घेरकर दुर्व्यवहार और काम करने से रोंका गया। हुज्जतबाजी करने वाले दुकानदार की दुकान को आधे घंटे के भीतर ही सील कर दिया गया है।
दरअसल पूरा मामला प्रताप टाकिज चौक के पास का हैं जहां कुछ दुकानदारों द्वारा अपने दुकान में डस्टबिन का उपयोग नहीं किया जा रहा और कचरा सड़कों पर लगातार फेंका जा रहा है। दो दिन पूर्व निरीक्षण में निकलें निगम कमिश्नर ने भी रंगे हाथों पकड़ा था और एक-एक हजार का जुर्माना लगाते हुए भविष्य में कचरा नहीं फैलाने की चेतावनी भी दी गई थी। उसी स्थान पर सिगरेट,पाउच,समेत अन्य सामान बेचने वाले चंदन मल्टी स्टोर द्वारा कचरा सड़क पर फेंका गया था,जिस पर स्वच्छता पेट्रोल की टीम मौके पर पहुंची और कचरा नहीं फैलाने की समझाइश देते हुए आवश्यक जुर्माने की रसीद काटने लगे,तभी दुकानदार द्वारा फोन करके कुछ बाहरी कतिपय लोगों को मौके पर बुला लिया गया और टीम के सदस्यों के साथ गाली गलौज और धमकाया गया.साथ ही जुर्माना नहीं देंगे जो करना है कर लो जैसी बात की गई। घटना के तत्काल बाद नगर निगम ने उक्त दुकान को सील कर दिया है।
बिलासपुर से अभिनव पहल की शुरुआत
स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने और गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नगर निगम द्वारा अभिनव पहल करते हुए स्वच्छता पेट्रोल शुरु किया गया है,जो पूरे शहर का भ्रमण कर गंदगी करने वालों को समझाने के साथ ही जुर्माने की भी कार्रवाई कर रही है। इस पहल के तहत पिछले 23 दिनों से टीम ने पूरे शहर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई और समझाइश दिया है। स्वच्छता पेट्रोल की टीम में एक चारपहिया समेत दो ई बाइक शामिल है।
स्वच्छता में सबका साथ जरुरी
स्वच्छ बिलासपुर और स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार संस्थाओं के बेहतर कार्य के अलावा आमजनों का साथ सबसे ज्यादा जरुरी है,स्वच्छता के कार्य में जब तक आमजनों की सहभागिता नहीं होगी कोई भी शहर पूर्ण रुप से स्वच्छ नहीं बन सकेगा। कुछ लोग इरादतन इस कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर अभियान में पलीता लगाने में लगे है।
Editor-in-Chief