भाटिया वाइन फैक्ट्री के दूषित पानी से मछलियों के मरने का सच आया समाने, (देखिए वीडियो)

मुंगेली – भाटिया वाइन फेक्ट्री के दूषित पानी से मछलियों के मरने की बात सामने आई थी, इसी बीच एक वायरल वीडियो ने इस मामले में नया मोड़ ले लिया है। बता दें जिले से होकर गुजरने वाली शिवनाथ नदी में 4 दिनों पहले घूमा, खजरी के पास बड़ी संख्या में मरी हुई मछलियों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कहा जा रहा था कि यह मछलियां ग्राम धूमा में स्थित भाटिया वाइन्स फैक्ट्री से छोड़े गए दूषित पानी की वजह से मरी है, जबकि उस वीडियो का पूरा सच अब सामने आ गया है।

दरअसल बलौदाबाजार जिले के भाटापारा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम दतरेंगी में पिछले 1 सप्ताह से एक तालाब में मछलियां मर रही है, जिसे मछली पालन करने वाला रोशन यदु पिता हेमन्त यदु द्वारा वहाँ से दूर शिवनाथ नदी में फेंक दिया गया था, जो नीचे की ओर बहते हुए धूमा, खजरी के पास नदी के किनारों पर जमा हो गई थी, वही किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। जब इस मामले में भाटिया वाइन्स प्रबंधन से बात की गई तो उन्होंने किसी भी प्रकार के दूषित जल को नदी में नही छोड़े जाने की जानकारी दी गई। जिसके बाद जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो यह तथ्य सामने आए की 4 दिनों पहले जो नदी में मरी हुई मछलियां थी, वह बलौदाबाजार जिले के ग्राम दतरेंगी के तालाब से निकालकर फेंकी गई थी। जब इस मामले में दतरेंगी गाँव से जानकारी जुटाई गई तो वहां के ग्रामीण सहदेव यादव और नारायण प्रसाद यदु ने बताया कि तालाब को ठेके पर लेकर मछली पालन किया जाता हैं, जहाँ ठेकेदार रोशन यदु द्वारा बीज डाला गया था, लेकिन पिछले एक सप्ताह से मछलियां मर रही है, जिससे तालाब का पूरा पानी प्रदूषित हो चुका है और दुर्गंध फैल गई है। यही वजह है कि ठेकेदार द्वारा मछलियों को नदी में फेंक दिया गया जो बहते हुए ग्राम धूमा, खजरी नदी के किनारे तक पहुँच गई और जमा हो गई, जिसका वीडियो बनाकर किसी ने गलत तथ्यों को प्रचारित कर भाटिया वाइन्स के खिलाफ प्रसारित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *