बलौदाबाजार/ शासकीय अस्पताल में आज भी स्वास्थ सुविधाओ का अभाव है, वही इलाज में लापरवाही बरतने पर कई बार विवाद की स्थिति भी उत्पन हो जाती है। पर इसका ये मतलब नही की कोई भी डॉक्टर से मारपीट करने लगे, एक ताजा मामला भाटापारा के शासकीय अस्पताल से सामने आया है, जिसमे डाॅक्टर के साथ मारपीट की गई है, मरीज के दोस्त ने डॉ सौरव प्रधान के साथ देर रात मारपीट की है। जिसका वीडियो सामने आया है, वही वीडियो वायरल होने के बाद भाटापारा शहर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है.
बता दें एक्सीडेंट के बाद हाॅस्पिटल लाए मरीज की गंभीर स्थिति को देखकर डाॅक्टर ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया था. इससे मरीज का दोस्त नाराज होकर डाॅक्टर से मारपीट की. इस घटना के बाद चिकित्सा स्टाफ में आक्रोश है. नगर मे रैली निकालकर आरोपी को गिरफ्तार करने और सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग उठाई.
Editor-in-Chief