कोटा विधायक ने ये क्या कह दिया, कौन हो गया बेलगाम?जो दे रहा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को चुनौती,दम है तो सामने आए, देखिए वीडियो,

बिलासपुर/निकाय चुनाव होने के बाद कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर घमासान खुलकर नजर आ रहा है  एक तरफ बिलासपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष (ग्रामीण)विजय केसरवानी चुनाव के दौरान भितरघात करने वाले कांग्रेसी कार्यकता और नेताओं को निष्कासित कर रहे है, इसी बीच अब विजय केसरवानी ने कोटा विधायक श्रीवास्तव को पार्टी से निष्कासित करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी से अनुशंसा  की है, जिसमें अटल श्रीवास्तव के ऊपर कई गंभीर आरोप लगे है, जिसके बाद एक बार फिर कांग्रेस पार्टी में आपसी कलह देखने हो मिल रही है, वही इस मामले में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने बुधवार को पत्रवार्ता  के दौरान उनके ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है,

दम है तो सामने आए

अटल श्रीवास्तव ने कहा की अगर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के अंदर दम है तो वो बता दे ये बात मैने कहा कही है, उस दौरान किसी ने जुमला फेंका कि कांग्रेस पार्टी में तो वैसे ही हो रहा है जैसे कोई चपरासी कलेक्टर को निलंबित कर दिया, जिसे हम सब ने हंसी में टाल दिया, अटल श्रीवास्तव ने कहा कि अगर ऐसी बात सामने आ रही है तो उन्हें सोचना चाहिए था कि ऐसा क्यों हो रहा है,

क्या विजय नहीं लेना चाहते अपने ऊपर हार का ठीकरा?

अटल ने कहा कि उन्हें 23 फरवरी तक रुकने कहा गया, जिसके बाद देखना होगा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी क्या निर्णय लेती है इनके ऊपर अनुशासन हीनता की कार्यवाही होती है कि नहीं। अटल श्रीवास्तव ने कहा कांग्रेस की जिला अध्यक्ष बेलगाम होते जा रहे जिन पर लगाम लगाने की जरूरत है। निकाय चुनाव में 3 बार सूची बदली और  जिसमें 12 से 15 सीटों के नाम बदल दिए गए, और रही बात निष्कासन की अटल श्रीवास्तव ने इस बात पर कहा कि किसी जिला अध्यक्ष को अधिकार नहीं है कि वो किसी को भी निष्कासित कर दें, यह सब इसलिए हो रहा है कि उनके ऊपर हर का ठीकरा  ना फोटो और दोनों जिला अध्यक्षों के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *