भूख से बिलख रहे युवक ने बिस्किट क्या चुरा लिया, युवकों ने बेरहमी से पीटकर स्टेशन परिसर में बांधकर घसीटा,,
रायपुर/राजधानी के रेलवे स्टेशन परिसर में मानवता को शर्मसार करने वाल वीडियो सामने आया है ,जिसमे एक भूखा युवक स्टॉल से एक बिस्किट का पैकेट चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ाने पर उस युवक को कुछ लड़कों के द्वारा सिर्फ एक बिस्कुट पैकेट चोरी करने पर लकड़ी के डंडे से बेरहमी से पीटा और उसे बांधकर पूरे प्लेटफार्म पर घसीटा गया,इस पूरी घटना का वीडियो एक यात्री ने अपने मोबाइल से बनाकर वायरल कर दिया, जिसमे RPF के कुछ जवान भी वीडियो में नजर आ रहे है।
https://x.com/THENEWSMIRROR2/status/1816720551802450266?t=vS0faJtGs21H5pWT_Es_mA&s=19
वही खबर चलने के बाद हरकत में आई GRP पुलिस ने चारो कैंटीन कर्मचारी हिरासत में ले लिया है, जिसमे युवक को बांधकर घसीटने वाले बसंत प्रधान, अंकित मिश्रा और सुनील शुक्ला समेत आशुतोष पटेल हिरासत शामिल है,GRP चारो युवकों से पूछताछ में जुटी। जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Editor-in-Chief