बिलासपुर/ वैसे तो सोशल मिडिया मे कई तरह के वीडियो देखने को मिलते है पर इन दिनों बिलासपुर का एक वीडियो सोशल मेडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रहा है। बातया जा रहा है की यह वीडियो हाल हि मे भाजपा युवा मोर्चा द्वारा बिलासपुर मे आयोजित सम्मान समरोह और दशहरा मिलन समारोह का है.
बिलासपुर के कुंदन पैलेस मे आयोजित सम्मान समारोह एवं दशहरा मिलन कार्यक्रम के शुरु होने के पहले लोगों का अना शुरु हो गया था, इसी बिच एक शराबी भी अपना थैला लेकर कार्यकर्म मे पहुँच गया, और अतिथियों के लिए रखी कुर्सी मे बैठ कर पानी की बोतल मे रखी शराब झोले से निकल कर पिने लगा, और वीडियो मे सुनाई दे रहे गाने परदेसिया ये सच है पिया पर नाचने लगा। ये वीडियो सोशल मीडिया मे खूब वायरल हो रहा है। भले हि वीडियो मे दिख रहा शराबी शराब के नशे मे मस्त है। पर इतने बड़े कार्यकर्म मे जिसमे पार्टी के बड़े नेता भी शिरकत किये थे, उस कार्यक्रम मे ऐसी चुक एक बड़ी लापरवाही है।
Editor-in-Chief