रायपुर/ प्रदेश मैनेजमेंट प्रभारी अब्दुल रहीम खान मंगलवार को बिलासपुर दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वे कानन पेंडारी का निरीक्षण करेंगे जिसके बाद रहीम खान भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे, आपको बता दें रहीम खान अपने गृह निवास मंत्री अपार्टमेंट से मंगलवार को करीब 11:30 बजे बिलासपुर के लिए रवाना होंगे, बिलासपुर पहुंच ने बाद वे कानन जू का निरीक्षण करने के पश्चात ग्राम पंचायत गनियारी में प्रजापति समाज के चार व्यक्तियों को जमीन का पट्टा प्रदान करेंगे, वही पट्टा वितरण के बाद ग्राम चोर भट्टी में सीसी रोड का भूमि पूजन करेंगे, कार्यकर्म संपन्न होने के बाद रहीम खान बिलासपुर रेस्ट हाउस में 1 घंटे के विश्राम के बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और शादी समारोह में शिरकत करते हुए अपने गृह निवास की ओर वापस रवाना होंगे।
Editor-in-Chief