रतनपुर/ बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, बताया जा रहा है। की पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने पल्सर सवार युवकों को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी की जांजगीर निवासी उमेश पटेल का भेजा बाहर आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही सनी गुप्ता पिता आरके गुप्ता उम्र 30 वर्ष और राहुल साहू निवासी न्यू सरकंडा बिलासपुर को गंभीर चोट आई है जिन्हे उपचार के भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार तीनो युवक पिकनिक मनाने खुंटाघाट गए थे और वापस घर आते वक्त रतनपुर हाईवे रोड के पास पीछे आ रही अज्ञात वाहन ने उन्हें जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे ये भीषण सड़क हादसा हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों की माने तो युवक शराब पिए थे, वही घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।
वीडियो नही दिख रहा है तो लिंक कॉपी करके यूट्यूब में देखें
https://youtu.be/wXb-JLmsi_E
https://sharechat.com/post/bZgvOvQ?d=n&referrer=copiedLink
Editor-in-Chief