बिलासपुर,,राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने को लेकर सुलग रही कांग्रेस,,प्रदेश भर में आयोजित की गई, प्रेस वार्ता,,बिलासपुर पहुंचे मंत्री चौबे ने कही यह बात,,

बिलासपुर/लोक सभा से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद सुलग कांग्रेसी नेता देश भर में इसका विरोध कर रहे है, देश के अन्य राज्यों के साथ ही प्रदेश में भी आंदोलन और प्रेसवार्ता कर कांग्रेसी विरोध दर्ज करा रहे है, बता दें 29 मार्च को ए आईसीसी की मेंबर सुभाषिनी यादव ने
प्रेस कांफ्रेंस कर मोदी सरकार पर हमला किया था, वही शुक्रवार को कांग्रेस के मंत्री, नेता  सभी 33 जिलों में प्रेसवार्ता कर राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई का विरोध किया, इसी कड़ी में मंत्री रविंद्र चौबे बिलासपुर पहुंचे और प्रेस कांफ्रेंस कर राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की जिस दिन पार्लियामेंट में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से पूछा कि अदानी से आपका क्या रिश्ता है इसके बाद से ही लगता है कि राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने कृपया शुरू हो गई थी और लोकसभा में  स्पीकर म्यूट कर दिया गया, जिससे यह कहना गलत नहीं होगा कि यह पूरी घटना राजनीतिक षड्यंत्र है, मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा क्या संस्था समाप्त कर सच की आवाज को दबाया जा सकता है, उन्होंने अडानी को आड़े हाथों लेते हुए कहां की पूरा देश देख रहा है कि अडानी के संपत्ति का इजाफा कैसे हुआ था और अब उसके शेयर लगातार गिर रहे हैं, रविंद्र चौबे ने पत्र वार्ता के दौरान कहा कि राहुल गांधी की संस्था समाप्त करने को लेकर कांग्रेस पार्टी अब सत्याग्रह आंदोलन शुरू करने वाली है और देश की जनता भी राहुल गांधी के साथ है।

प्रदेश बाहर में आयोजित हुई प्रेस कांफ्रेंस

बता दें कांग्रेस के मंत्री, नेताओ ने आज सभी 33 जिलों में प्रेसवार्ता कर राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई का विरोध किया,जिसके तहत 11 जिलों में 11 मंत्री, 22 जिलों में विधायक और कांग्रेस नेता प्रेसवार्ता ली।जिसमे वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पीसी ली।इसके अलावा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग में, मंत्री रविंद्र चौबे बिलासपुर, टीएस सिंहदेव सरगुजा में, मंत्री अकबर कवर्धा, शिव डहरिया बलौदाबजार में, मंत्री अमरजीत भगत महासमुंद, कवासी लखमा गरियाबंद में, सांसद दीपक बैज दंतेवाड़ा में प्रेसवार्ता लेंगे.

प्रेस वार्ता जानिए विस्तार से मंत्री चौबे ने क्या कहा

छत्तीसगढ़ शासन के कृषि,जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने कांग्रेसभवन में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा संविधान में प्रदत्त अभिव्यक्ति के मौलिक अधिकार हनन कर रही है ,चौबे ने कहा क्या इस देश मे बोलने का अधिकार, विचार रखने का अधिकार समाप्त हो गया है? क्या देश मे तानाशाह राज्य की स्थापना हो गई है कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी संसद में जनता का सवाल नही कर सकता ? राहुल गांधी जी ने संसद में केवल इतना पूछ लिया कि नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी के सम्बंध क्या है? शेल कम्पनियो के माध्यम से जो 20 हजार करोड़ अडाणी की कम्पनी में लगा है ,वह किसका पैसा है? जनता जानना चाहती है , जो सन्देह के घेरे में है और उसकी जांच जेपीसी से कराया जाए ,
रविन्द्र चौबे ने कहा कि राहुल गांधी जी द्वारा इतना पूछना था कि भाजपा ने षड्यन्त्र रचना शुरू कर दी,और आनन-फानन मे डरी हुई मोदी सरकार ने 23 मार्च को कोर्ट का आदेश को आधार मानकर 24 मार्च को राहुल गांधी जी की सदस्यता समाप्त कर दी जाती है , उसके कुछ दिनों बाद बंगला खाली करने का आर्डर निकाल दिया गया जबकि अभी भी कई पूर्व सांसद,पूर्व केंद्रीय मंत्री वर्षो से सरकारी बंगले में जमे हुए है,उन पर कार्यवाही करने से नरेंद्र मोदी के हाथ कांप रहे है , क्योकि उनका सम्बन्ध सीधा सीधा आरएसएस से है।

चौबे ने कहा कि सूरत की न्यायलय ने मैक्सिम सजा दी है ,एक दिन भी कम होता तो सदस्यता नही जाती ,न्यायालय के आर्डर जो गुजराती में है इतनी तत्प्रता से कार्यवाही की गई ,उससे ऐसा लगता है कि एक रणनीति के तहत काम हुआ है ,
राहुल गांधी जी ने नरेंद्र मोदी से पूछा कि एलआईसी ,एसबीआई का पैसा किसके दबाव में अडाणी की कम्पनी पर लगाया गया ? इस विषय को लेकर राहुल गांधी जी ने लोकसभा स्पीकर से मिले और अपना पक्ष रखने की बात की पर स्पीकर मौन धारण कर लिए उसके विपरीत लोकसभा में म्यूट कर दिया गया ,लोकसभा स्थगित कर दिया गया ,नरेंद्र मोदी की यह कार्यवाही भय से ग्रसित होने का प्रमाण है।

प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री ने कहा जब से हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई है ,अडाणी विश्व रेटिंग में 38 नम्बर पहुच गए है,जो 50 नम्बर तक जा सकता है। चौबे जी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बात को दोहराते हुए कहा कि बघेल जी कहते है तानाशाही में ये डर हो जाता है कि तानाशाह से लोग डरना बन्द न कर दे इस लिए तानाशाह ऐसा हरकत करता रहता है।
चौबे ने कहा कि कानूनी पक्ष को कांग्रेस का लीगल शेल देख रहा है ,कांग्रेस भाजपा के अलोकतांत्रिक चरित्र के विरुद्ध सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी ,आज छत्तीसगढ़ के 33 ज़िलों में एक साथ प्रेस वार्ता किया जा रहा है ,फिर जय भारत सत्याग्रह के अंतर्गत लोक तन्त्र बचाओ मशाल शांति मार्च निकाला जाएगा ,राजस्व ब्लाकों में प्रेस वार्ता किया जाएगा ,संभाग स्तर पर ,राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है , जिस देश को आज़ाद होने में वर्षो लगे ,7 लाख से अधिक सेनानी शहीद होगये ,युवाओ ने देश के लिए हंसते हंसते फाँसी पर झूल गए ,युवतियां विधवा हो गई पर देश के लिए गम के आंसुओ को पी गए ,जब देश आजाद हुआ तब देश आर्थिक ,सामाजिक,शैक्षणिक, सभी क्षेत्रों में शून्य स्तर पर था ,जिसे विकसित राष्ट्र बनाने में देश की जनता की मेहनत ,तीन तीन प्रधानमंत्रियों को जान गवानी पड़ी । क्या इस त्याग बलिदान से बना देश को एक तानाशाह के हाथों बर्बाद होते नही देखा जा सकता ,इसके लिए हर स्तर पर कांग्रेस लड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *