बिलासपुर/ बिलासपुर मे राउंड टेबल 283 और राउंड टेबल लेडीज़ सर्कल 144 के द्वारा आयोजित जश्न कार्यकर्म मे शामिल होने बॉलीवुड सिंगर बिलासपुर पहुँच चुके है, वही शनिवार को राउंड टेबल 283 और लेडीज़ सर्कल 144 की टीम ने कोर्टयाड मैरायट मे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यकर्म के विषय मे विसतार से बताया की 6 नवम्बर को होटल सेंटरल पॉइंट मे इंटरनेशनल मे आयोजित (जश्न) म्यूजिकल नाईट फॉर द ए कॉज कार्यकर्म मे सुखविंदर सिंग लाईव परफॉर्मेंस करेंगे जो 7 बजे शुरु होगा, वहि कार्यक्रम के पास भी उपलब्ध कराए जा रहे है। कार्यकर्म मे करीब 2 हज़ार लोग आने की संभावना है।
इस कार्यकर्म के माध्यम से जो फंड आएगा उससे गरीब बच्चों और महिलाओ के उत्थान के लिए उपयोग किया जाएगा, जिसके बाद बॉलीवूड सिंगर सुखविंदर सिंग भी पत्रकारों से रूबरू हुए और अपने मन की बात साझा करते हुए कहा कि मनोरंजन मेरा पहला शौक है और गायकी के जरिए हम कई तरह के मैसेज दे सकते है।उन्होंने कहा की मै छत्तीसगढ़ मे कई बार शो कर चुका पर, पर बिलासपुर पहली बार आया हु लेकिन ये आखरी नहीं होगा मुझे जो प्यार यहां मिला है वो मुझे फिर से बिलासपुर आने को मजबूर करेगा।
Editor-in-Chief