बिलासपुर/ कोरोना काल के दौरान सभी की हालत खराब हो गई थी, लॉक डाउन के करण सभी व्यापार बंद हो गए, वाही लॉकडाउन खुलने के बाद धीरे धीरे जीवन पटरी पर आया, पर रेलवे प्रशासन की लापरवाही के चलते आज भी ट्रेन के माध्यम से समान मगवाने वाले व्यापारी परेशन है।
आपको बता दे ट्रेन के माध्यम से लाखों के सामानों की बुकिंग होती है। पर बिलासपुर रेल प्रबंधन की लापरवाही के चलते व्यापारियों को नुकाशन उठाना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पुणे हावड़ा ट्रेन (12129 ) मे लाखो का समान आता है,पर आए दिन ट्रेन लेट होने के करण बिलासपुर मे समय पर समान नहीं उतर पाता है, इसके साथ हि गेट जाम होने के करण सामन बिलासपुर की जगह ओवरगिरी पहुँच जाता है, जिससे बिलासपुर के व्यपारियों को काफी नुकशान उठाना पड़ रहा है। लेकिन बिलासपुर रेलवे पार्सल ऑफिस् के कर्मचारियों को तो सिर्फ बुकिंग से मतलब है। फिर भले हि व्यापारियों का समान लोडिंग/अनलोडिंग हो या न हो उससे कई सरोकर नहीं है। ट्रेन से समान जल्दी आता है जिसके चलते व्यापारी समान की बुकिंग ट्रेन के माध्यम से करते और, पर ऐसा हि चलता रहा तो व्यापारी ट्रेन के बजाय ट्रांसपोट के जरिये अपना समान , मंगवाआएंगे जिससे रेल प्रबंधन को लाखों का नुकशान होगा, पर बिलासपुर पार्सल ऑफिस के कर्मचारी कार्यालय मे बैठकर सिर्फ कुर्सी तोड़ रहे है। एक तरफ अम्बानी और अडानी के लिए ट्रेन लेट की जा रही है और दूसरी तरफ व्यापारी परेशन हो रहे है।
Editor-in-Chief