कोरोना अलर्ट
बिलासपुर.एक बार फिर कोरोना
वायरस को लेकर चिंता बढ़ गई है। मौजूदा स्थिति में
ओमिक्रान का सब वैरियंट बीएफ. 7 ने चीन में तबाही
मचा रखी है। इस नए वैरियंट की चपेट में अन्य देश भी
आते जा रहे हैं। ऐसे में देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका प्रबल हो गई है। जिसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बात ने जिला स्तर की चिंता बढ़ गई है। अब भी जिले की 57 प्रतिशत जनसंख्या को कोरोना की बूस्टर डोज नहीं लग पाई है। ऐसे में यदि संक्रमण बढ़ा तो इसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं।
केंद्र स्तर पर कोरोना के नए वैरियंट से बचने के लिए
अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग
को निर्देशित किया गया है कि संक्रमण के हमले से बचने
के लिए पहले से व्यवस्था की जाए। ऐसे में जिले का
स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है। स्वास्थ्य
विभाग के अनुसार अभी जिला कोरोना मुक्त चल रहा है।
महामारी पूरी तरह से नियंत्रण में है। ऐसे में डरने की बात
नहीं है। लेकिन, सावधानी बरतना जरूरी है। स्वास्थ्य
विभाग ने एक बार फिर से कोरोना गाइडलाइन का
पालन करने की सलाह दी है।
भारत में कोरोना अलर्ट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी ने गुरुवार को रिव्यू मीटिंग ली। इसमें गृह
और स्वास्थ्य मंत्रालय के मंत्री-अधिकारी समेत
नीति आयोग के CEO शामिल हुए।
मीटिंग करीब दो घंटे चली। इसके बाद प्रधानमंत्री ने लोगों सेमास्क पहनने की अपील की। साथ ही कोरोना
की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने, बुजुर्गों के
टीकाकरण पर ध्यान देने का निर्देश दिया।
PM मोदी ने एयरपोर्ट पर भी बाहर से आने वाले
यात्रियों की कड़ी निगरानी किए जाने और जीनोम
सिक्वेंसिंग व टेस्टिंग पर ध्यान देने की बात कही।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार मास्क पहनना अनिवार्य
कर सकती है। इसके लिए जल्द गाइडलाइन जारी
की जाएगी।
MP मे कोरोना गाइडलाइन जारी करने के निर्देश
वही mp में सभी कलेक्टरों को कोरोना गाइड लाइन जारी करने के निर्देश दिए गए है, आपको बता दें चीन से लौटे गुजरात में भावनगर शहर के
एक कारोबारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई
है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है |
कारोबारी की रैपिड टेस्ट के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव
आई थी। अब सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए
गांधीनगर भेजा गया है। युवक के संपर्क में आए लोगो की पहचान कर उनका भी टेस्ट करवाया जाएगा।
Editor-in-Chief