बिलासपुर/मंगलवार को निगम अमला दल-बल के साथ करीब 500 मकानों को तोड़ने सरकंडा मेला पारा पहुंचा जहां रहने वाले लोग निगम द्वारा की जा रही कार्यवाही का विरोध करते हुए धरने पर बैठ गए, इस दौरान विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है। वही कार्यवाही रोकने भाजपा पार्टी के लोग भी राजनीतिक रोटी सेकने पहुंच गए है अब देखना होगा क्या निगम के अधिकारी मकानों को तोड़ पाते हैं या नहीं, आपको बता जिनके घरों को तोड़ा जा रहा है उन्हे आईएचएसडीपी मकान अलॉट करा दिया गया है इसके बावजूद सरकारी जमीन पर बने मकानों को छोड़ने को तैयार नहीं है।
Editor-in-Chief