बिलासपुर/ जब कोई इंसान मेहनत करता है और उसे प्रोत्साहित किया जाता है तो उसका मनोबल और बढ़ता है, शहर में कई ऐसे लोगों और समाज सेवी संस्था है जो बिना किसी स्वार्थ के लोगों की मदद करते है, जिसमे पत्रकार भी है जो आमजनता के हक और सच्चाई का आइना दिखाने दिन रात एक कर देते है, पुलिसकर्मी आमजन को सुरक्षित रखने, और लोगों को न्याय दिलाने अपनी अहम भूमिका निभाते है, जिनका सम्मान कर खुद के लिए बड़ा गौरव है, इसी कड़ी में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा होली मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को कुंदन पैलेस में हुआ जिसमे शहर विधायक,पुलिस कप्तान सहित ढ़ेरो पत्रकार साथी व गणमान्य नागरिक शामिल हुए.
बता दें शहर के श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित कुंदन पैलेस में रविवार को प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिलासपुर द्वारा रविवार को होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम सभी आए प्रमुख नागरिकों का गुलाल से तिलक लगाकर होली की बधाई दी गई, जिसके बाद सभी ने फाग गीत का आनंद लिया, वही मंच संचालन करते हुए एंकर फिजा और संस्कृति ने अपनी मीठी मीठी और लोगों के चहरे में मुसाकन लाने वाली बातों से शमा बांध दिया, साथ की कार्यकर्म के दौरान कई प्रति योगिताओ का भी आयोजन हुआ जिसमे जितने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया गया, मंच संचालन के दौरान पत्रकार,डाक्टर,पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधियों व समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तकरीबन 200 से अधिक समाजसेवियों व स्वयंसेवी संस्थाओं को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसे पाकर सभी के चहरे में एक अलग सी खुशी नज़र आ रही थी,
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय,पुलिस अधीक्षक सन्तोष सिंह,साथ ही अध्यक्षता के रूप में स्त्री रोग विशेषज्ञ व आम आदमी पार्टी की पूर्व नगर अध्यक्ष उज्ज्वला कराडे,विशेष उपस्थिति थी, साथ ही प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश मखीजा,अति विशिष्ट अतिथि विश्वेश ठाकरे स्टेट हेड दैनिक भास्कर डिजिटल,विशिष्ट अतिथि बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई,तारबहार थाना प्रभारी मनोज नायक,सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी,प्रेस क्लब उपाध्यक्ष विनीत चौहान,कोषाध्यक्ष जितेन्द्र ठाकुर,कार्यकारणी सदस्य ऋतु साहू,थोक फल एवं सब्जी मंडी महासंघ अध्यक्ष अनिल सलूजा,सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष कमल सोनी,वरिष्ठ पत्रकार अखिल वर्मा, बलदेव सिंह ठाकुर,उत्तम तिवारी,मनीष शर्मा पंकज खंडेलवाल,रमेश राजपूत जितेंद्र थवाईत,उमेश मौर्य,अप्पू नवरंग,नीरज शुक्ला,सन्तोष मिश्रा,विजय डूसेजा,कमल डूसेजा,उषा सोनी,प्रीति सोनी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहें…
इसके साथ ही बॉबी ठाकुर,आदित्य उपाधाय,पूनम देवांगन,सुरभी वर्मा दिपाली,दिलीप कुशवाहा,दीपक मिश्रा रामेश्वर अग्रवाल,घोस दादा
वही एनजीओ में श्री आशीर्वाद फाउंडेशन,ख्वाब वेलफेयर सोसायटी,यूथ फॉर नेशन,नेचर वेलफेयर,स्नेक रेस्क्यू से अजीता पांडे मार्मिक चेतना,ब्लड मैन नफीस आरबी,केशव बंसल दीनबंधु हेल्प शांता फाउण्डेशन,धीति वेलफेयर सहित ढ़ेरो समाज सेवी संस्थाओं का सम्मान किया गया…
इस दौरान प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के नीरज माखीजा,राजा जनक्यानी,शंकर अघिजा,मनमोहन पात्रे,प्रणव मिश्रा,रूपेंद्र वैष्णव व अधिक संख्या में पत्रकार बंधु,जनप्रतिनिधि,क्षेत्रीय लोग समाज सेवक और पुलिस प्रशाशन कार्यक्रम में उपस्थित हुए, वही लोगों ने कार्यकम की सराहना करते हुए आयोजन कर्ताओं को सफल कार्यक्रम की बधाई दी और आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम किए जाने का आग्रह किया जिससे उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोग आगे आगे भी इसी तरह कार्य करते रहें।
Editor-in-Chief