सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे महिलाए एक शख्स को पीट रही है।
बलरामपुर/ सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कुछ महिलाएं एक शख्स की पिटाई करते नजर आ रही है, ये वीडियो रामानुजगंज इलाके सनावल थाना क्षेत्र के कामेश्वरनगर इलाके का बताया जा रहा है.जिसमें महिलाएं एक शख्स को जमकर पीट रही हैं. बताया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो, बलरामपुर,महिलाओं ने पूर्व सरपंच को पीटा pic.twitter.com/hazucrQLXX
— THE NEWS MIRROR (@THENEWSMIRROR2) April 2, 2023
जानकारी के मुताबिक वीडियो में जिस शख्स की पिटाई हो रही है, वह भूतपूर्व सरपंच है. वहीं महिलाओं का गुस्सा तब फूटा जब उक्त शख्स ने गांव में सभी महिलाओं को महुआ बीनने से मना कर रहा था.गांव की नाराज महिलाओं और पुरुषों ने भूतपूर्व सरपंच को जमकर पीटा. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत अब तक पुलिस के पास नहीं पहुंची है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि TNM NEWS .नहीं करता
Editor-in-Chief