बिलासपुर – उसलापुर से स्कूटी में दर्रीघाट स्कूल जा रही शिक्षिका को सामने से आ रही तेज रफ़्तार पिकअप ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे गंभीर रूप से घायल शिक्षिका की मौत हो गई है। मामले में पुलिस ने पिकअप को जब्त कर चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार उसलापुर निवासी रीता सिदार दर्रीघाट स्कूल में शिक्षिका है, जो सुबह स्कूटी क्रमांक CG10AQ3573 में उसलापुर से पढ़ाने दर्रीघाट स्कूल जा रही थी, तभी रास्ते में लालखदान गायत्री मंदिर के पास मस्तूरी की ओर से आ रही तेज रफ़्तार पिकअप क्रमांक CG11AA7913 ने उन्हें सामने से अपनी चपेट में ले लिया, जिससे स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई और शिक्षिका को सिर और पैर में गंभीर चोट लगी, जिसे मौके पर मौजूद आस पास के लोगों ने तत्काल हॉस्पिटल पहुँचाया, जहाँ चिकित्सको ने परीक्षण उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया, घटना की सूचना पर तोरवा पुलिस ने पिकअप को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है, वही मृतिका के परिजनों की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।
Editor-in-Chief