बिलासपुर/ पिछले कुछ दिनों से सूरज की तपिश कहर बरपा रही है, लू और गर्म हवाओं के थपेड़ों से लोग हलाकान है, घर से बाहर निकलते ही गला सूखने लगता है, वही शहर के अलग अलग क्षेत्रों से आए लोग पानी के लिए इधर उधर भटकते है।
वही बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा मौसम में बदलाव एवं अत्यधिक गर्मी पड़ने से थाने में आने वाले प्रार्थीओं एवं नागरिकों के लिए शीतल पेयजल व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया था,जिसके बाद बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा शास्त्री बाजार व्यापारी संघ के सहयोग से थाना सिटी कोतवाली के सामने सर्वजनिक शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई है जिसका नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली पूजा कुमार एवं निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य थाना प्रभारी सिटी कोतवाली द्वारा शास्त्री बाजार व्यापारी संघ की उपस्थिति मे विधिवत उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन के अवसर पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस की टीम एवं शास्त्री बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री प्रभात साहू जी संरक्षक राजेश मिश्रा जी सचिव सुबोध खंडेलवाल जी कोषाध्यक्ष प्रकाश गुप्ता जी आनंद बुधौलिया जी राजेंद्र टुटेजा जी अमर नथानी जी हर्ष मिश्रा जी संतोष सिंह ठाकुर जी रविंद्र गुप्ता जी राजेंद्र गुप्ता जी चोखे मिश्रा जी कन्हैया पटेल जी कमल कांत गुप्ता जी अजय जुनेजा जी राजेंद्र गुप्ता जी सचिन साहू जी बबलू मदानी जी मुकेश देवांगन जी राजा यादव जीएवं भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
Editor-in-Chief