भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर बवाल हाथापाई और टेबल फटने का वीडियो आया सामने
बिलासपुर/ जिले के तखतपुर नगर पालिका परिषद की सामान्य सभा में जमकर बवाल हो गया। बैठक में भाजपा पार्षद व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस आपस में भिड़ गए और हाथापाई शुरू हो गई। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्षद के बीच हुए विवाद का VIDEO भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, इस विवाद के बाद मामला शांत हो गया और किसी ने कोई शिकायत नहीं की है।
tnm news, bilaspur भाजपा और कांग्रेस नेता के बीच विवाद pic.twitter.com/k2XgzBBHU1
— THE NEWS MIRROR (@THENEWSMIRROR2) April 20, 2023
बुधवार को तखतपुर नगर पालिका में बजट और नगर विकास को लेकर सामान्य सभा की बैठक बुलाई गई थी। इसमें 8 बिंदुओं का एजेंडा रखा गया था, जिस पर अलग-अलग चर्चा होनी थी। इसके लिए डेढ़ घंटे का समय तय किया गया था।
बैठक शुरू होने के बाद प्रश्नों पर चर्चा चल रही थी। लेकिन जब पार्षद प्रतिभा देवांगन के प्रश्नों का बारी आई तो उसे नहीं पढ़ा जा रहा था इसका विरोध करते हुए नेता प्रतिपक्ष और देवांगन ने सभी प्रश्नों को प्राथमिकता के साथ पढ़ने के लिए कहा गया।
बुधवार को तखतपुर नगर पालिका में बजट और नगर विकास को लेकर सामान्य सभा की बैठक बुलाई गई थी। इसमें 8 बिंदुओं का एजेंडा रखा गया था, जिस पर अलग-अलग चर्चा होनी थी। इसके लिए डेढ़ घंटे का समय तय किया गया था।
बैठक शुरू होने के बाद प्रश्नों पर चर्चा चल रही थी। लेकिन जब पार्षद प्रतिभा देवांगन के प्रश्नों का बारी आई तो उसे नहीं पढ़ा जा रहा था इसका विरोध करते हुए नेता प्रतिपक्ष और देवांगन ने सभी प्रश्नों को प्राथमिकता के साथ पढ़ने के लिए कहा गया।
TNM News,Bilaspur, नेताओ के बीच विवाद के दौरान फेंके टेबल कुर्सी pic.twitter.com/KtOYlBUJQW
— THE NEWS MIRROR (@THENEWSMIRROR2) April 20, 2023
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष के इस आपत्ति पर वार्ड क्रमांक 14 के कांग्रेस पार्षद सुनील आहूजा ने बिना पढ़े बैठक को आगे बढ़ाने के लिए कह दिया। जिसके बाद बवाल शुरू हो गया। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन सवाल को पढ़ने की जिद पर अड़े थे। हंगामा शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष देवांगन भड़क गए और टेबल पटक कर दस्तावेजों को फेंक दिया। वहीं, सामने से पार्षद आहूजा भी अपनी टेबल पटकते हुए विरोध में खड़े हो गए। फिर देखते ही देखते उनके बीच झूमाझटकी और हाथापाई शुरू हो गई। इस बीच पार्षदों ने विवाद को शांत कराया। इसके बाद बैठक
दोबारा शुरू हुई।
भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद और हाथापाई का यह VIDEO अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें नेता प्रतिपक्ष देवांगन अपनी टेबल पटक कर दस्तावेजों को फेंकते दिख रहे हैं। वहीं, पार्षद आहूजा भी टेबल पटकने और झूमाझटकी करते नजर आ रहे हैं।
Editor-in-Chief