नारायणपुर। बिलासपुर में सोमवार को प्लास्टिक गोदाम भीषण आग लगी थी, वही सोमवार की देर रात प्रदेश के नारायणपुर जिले में आगजनी की घटना हुई है, जिसमे बखरूपारा में रही गुमटियों में सोमवार रात भीषण आग लग गई। साथ ही पास में ही खड़ी एक स्कॉर्पियो समेतअन्य वाहन भी आग की चपेट में आ गई। घटना कल रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। वाही हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Editor-in-Chief