

बिलासपुर – शहर के बीच अशोक नगर शराब दुकान में चोरी की घटना सामने आई है, जहाँ बीती रात अज्ञात 4 से 5 लोगों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामले में आरोपियों ने गार्ड से मारपीट भी की जो डर कर मौके से भाग गया, जिसनें घटना की जानकारी सुपरवाइजर को दी, जिसने मौके पर पहुँचकर देखा तो पता चला कि अज्ञात चोर ताला तोड़कर के अंदर घुसा थे, जो सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को चोरी कर ले गए है, वही लॉकर और अन्य सामान सब सही है,और किसी सामान की चोरी नही हुई है, अंदाजा लगाया जा रहा है कि अज्ञात चोर चोरी की घटना के दौरान जल्दबाजी में भाग निकले जो केवल सीसीटीवी डीवीआर ही साथ ले गए, मामले में घटना की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई गई है, जिस आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।

Editor-in-Chief