

बिलासपुर/ बीते दिनों शहर के तेलीपारा में आगजनी की घटना सामने आई थी वही अब रेलवे क्षेत्र के बुधवारी बाजार में मंगलवार/ बुधवार की दरमियानी रात चिल्हर सब्जी मार्केट में भीषण आग लग गई जिससे कई गुमटियां जलकर खाक हो गई, इस आगजनी के बाद दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया, पर आग की लपटों ने दर्जनों गुमटियों को स्वाहा कर दिया। वही बुधवारी बाजार में लगी आग का कारण अभी अज्ञात है, और पुलिस महज 15 दुकानें जलने की बात कर रही है। बूधवारी चिरहर मार्केट में हुई आगजनी पर कई सवाल उठ रहे है। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पर इस आगजनी की वजह से कई दुकानदारों के परिवार के लिए बड़ा संकट सामने आ गया है।

Editor-in-Chief