बिलासपुर/ बूधवारी बाजार में देर रात हुई आगजनी में कई दुकानें जलकर राख हो गई, जिससे यहां व्यासाए करने वाले लोगों के सामने अपने परिवार का पेट पालने संकट पैदा हो गया है, वही बिधवारी बाजार में दुकान लगाने वाले लोग बुधवार को विधायक पांडे के पास पहुंचे और अपनी समाया बताई जिसे देखते हुए विधायक पांडे ने कलेक्टर को प्रभावित लोगों की आर्थिक सहायता के लिए पत्र लिखा है। बता दें मंगलवार की देर रात बुधवारी बाजार में रखी गुमटियों में अचानक भयंकर आग लग गई, जिसमे करीब 50 से अधिक गुमटियां जलकर राख हो गई।जिससे छोटा मोटा समान बेचकर अपने परिवार का पेट पालने वाले व्यासाइयों के सामने आर्थिक संकट मंडारने लगा है। जिनकी समस्या का निराकरण करने नगर विधायक ने कलेक्टर को पत्र लिख कर उनकी मदद करने आग्रह किया है। साथ ही प्रभावित लोगों के साथ कांग्रेसी नेता और पार्षद कलेक्टर से मिलकर चर्चा की।
Editor-in-Chief