रायपुर। राजधानी के छत्तीसगढ़ विज्ञान केंद्र सड्डू इलाके में स्थित विराज फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लगी है. इस आगजनी की घटना में गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. आग इतना भीषण था कि घटनास्थल पर दमकल की 5 गाड़ियां जुटीं और 2 घंटे की कड़े मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. यह मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है,
मिली जानकारी के अनुसार, होली त्योहार की सुबह-सुबह लोगों ने विराज फर्नीचर के गोदाम में धुआं उठते देखा. जिसके बाद देखते ही देखते गोदाम से आग की लपटे पूरे गोदाम में फैल गई. यह मंजर देखकर स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सुचना दी. जहां फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर और 2 घंटे के मशक्कत के बाद आग प् काबू पाया. बताया जा रहा है कि आज बुझाने के लिए दमकल की 5 गाड़ियां लगी. हालांकि, आगजनी की घटना कैसे हुई इसकी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है
Editor-in-Chief