बिलासपुर/सरकंडा इलाके में लोगों के बीच दहशत फैलाने वाले आरोपियों के ऊपर सरकंडा पुलिस ने कार्यवाही की है, वही पकड़े गए आरोपियों ने 5 नग धारदार हथियार जप्त किए गए है, बता दें एसपी रजनेश सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव और होली पर्व को देखते हुए थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित दिए है, जिसे देखते हुए सभी थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी कड़ी में 23.03.2024 को टाउन भ्रमण दौरान मुठखबीर से सूचना मिली कि बहतराई रोड में प्रथम अस्पताल, भूकंप आवास, स्टेडियम के पास 2-3 लडके चाकूनुमा हथियार रखे है. और आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहे हैं. जिसकी जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल को दी गई, जिनके मार्ग दर्शन में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सरकंडा थाना प्रभारी रोशन आहुजा के दिशा निर्देशन एवं निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीम तत्काल मौके पर भेजी गई, जहां प्रथम अस्पताल के पास आरोपी मनीष उर्फ करील्ला के कब्जे से धारदार चाकू, बहतराई स्टेडियन के सामने आरोपी मोनू यादव के कब्जे से धारदार चाकू भूकष आवास के पास आरोपी करन साहू के कब्जे से । धारदार चाकू जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।
इसी प्रकार दौरान पेट्रोलिंग के लिगियाडीह अपोलो चौक एव राईस मिल के पास बदमाश युवको द्वारा चाकू रखकर लहराते एवं आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा घेराबंदी कर अपोलो चौक में आरोपी पूरन नेताम एवं राईस मिल के पास आरोपी सूरज उर्फ जैकी यादव को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 1-1 नग चाकू बरामद कर जप्त किया गया जिनके विरुद्ध आसं एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की गई है।
Editor-in-Chief