![](https://thenewsmirror.co.in/wp-content/uploads/2024/09/1725218713442_copy_940x447.jpg)
![](https://thenewsmirror.co.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240821-WA0022.jpg)
इस क्षेत्र में चली युवक पर गोली,,इलाके में सनसनी,
बिलासपुर/जिले के मस्तूरी थाना इलाके में होली पर्व के दौरान गोली चलने से हड़कंप मच गया, जानकारी के अनुसार मोहल्ले में गाना बजाना कर होली मना रहे युवको पर पास ही रहने वाले बटालियन के जवान ने गोली चला दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था,वहीजानलेवा हमला करने के अपराध में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार होली त्योहार होने पर मल्हार में देव हेल्थ केयर के बगल खाली जमीन पर प्रार्थी पियूष सिंह ठाकुर अपने साथियों के साथ होली खेल रहे थे नगाड़ा और बॉक्स बजा रहे थे, वही बगल में आरोपी पुल्केश नापित का घर है।
![](https://thenewsmirror.co.in/wp-content/uploads/2024/03/img-20240326-wa00036257060700663065768-1024x914.jpg)
जो अपने घर के छत पर चढ़ कर सभी को वहा शोर शराबा करने से मना किया, फिर अश्लील गली गलौच करते हुए अपने पास रखी पावर एयर राइफल से पियूष सिंह ठाकुर को जान से मारने की नियत से गोली चला दिया, पहली गोली नही लगी तो दूसरा राउंड भरकर फिर से मारा जिससे पियूष के सीने के बाई ओर गोली लगी जिससे युवक घायल होकर वही गिर गया, वही घटना की सूचना मिलने पर मस्तूरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, और आरोपी पीयूष को गिरफ्तार कर रायफल जप्त कर ली।
![](http://thenewsmirror.co.in/wp-content/uploads/2023/01/91-96917-76660-20221006_092214.jpg)
Editor-in-Chief