समाने से आ रही थी ट्रेन, युवक जान देने लेट गया पटरी में, जानिए फिर क्या हुआ,
बिलासपुर/ जिले के चकरभाठा थाना इलाके में डायल 112 टीम की टीम ने एक युवक की जान बचाने में सफलता हासिल की है, इससे पहले भी नेहरू चौक में डायल 112 की टीम ने एक युवती की जान बचाई थी, जानकारी के अनुसार एक युवक चकरभाठा ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक के पटरी पर लेट कर आत्महत्या करने जा रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही चकरभाठा ईगल वन इवेंट की टीम केवल 03 मिनट में घटनास्थल पहुंची, जहां उन्होंने देखा की सामने से ट्रेन आ रही थी और एक युवक पटरी पर लेटा हुआ था ।
देरी न करते हुए टीम ने तत्काल दौड़ कर युवक को ट्रेन आने से पहले ही बचा लिया और 112 वाहन में बैठाकर उसके परिजन को सुपुर्द किया, साथ ही भविष्य में कभी भी इस तरह का कदम ना उठाने की सलाह देते हुए, शांतिपूर्ण जीवन यापन करने की समझाइश दी, । वही 112 टीम की इस सराहनीय कार्य पर युवक के परिजन द्वारा बिलासपुर पुलिस एवं चकरभाठा डायल 112 के आरक्षक 1495 त्रिलोक सिंह एवं चालक चंचल धुरी को धन्यवाद किया। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा उक्त कर्मचारी के काम की सराहना करते हुए पुरस्कृत किया गया।
Editor-in-Chief