शौर्य के प्रतीक वीरांगना बिलासा माता के मूर्ति का हुआ अनावरण,

बिलासपुर/ जिले के मस्तूरी विधानसभा के जोन्धरा गांव में शौर्य के प्रतीक वीरांगना माता बिलासा देवी के मूर्ति के अनावरण हेतु भव्य कार्यक्रम हुआ ,जिसमे बिलासपुर संभाग के सभी परिक्षेत्र के मछुआरा समाज के महिला पुरुष एवं बच्चे एवं निषाद पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, पामगढ़ विधायक शेष राज हरवंश, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला एवं मस्तूरी के पूर्व भाजपा विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी एवम संजय सिंह राजपूत राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी निषाद पार्टी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में निषाद मछुआरा समाज के महिला एवं पुरुष शामिल हुए, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरबंस एवं निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने मूर्ति का अनावरण किया, इसके उपरांत मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत जी ने कहा की निषाद मछुआरा समाज पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में एकजुट हो रहा है,

और महाराजा गुहराज निषाद और वीरांगना माता बिलासा को अपना आदर्श मानते हुए, आने वाले पीढ़ी को बता रहा है कि कभी मछुआरा समाज को जो लोग यह कहते थे यह पांव में रहने वाले समाज है उसको गलत साबित करते हुए यह समाज भी पावर में जाने वाला समाज है और इस समाज के पूर्वज के रूप में वीरांगना माता बिलासा ने मुगलों से लड़ाई लड़ते हुए अपने समाज अपने क्षेत्र के लिए शहीद हुई।

इसी को देखते हुए वीरांगना बिलासा माता का जोन्धरा गांव के चौक पर मूर्ति स्थापित किया गया और निषाद समाज एवं निषाद पार्टी ने यह लक्ष्य रखा है कि आने वाले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ के 146 ब्लॉकों में चौक चौराहों पर वीरांगना माता बिलासा का भव्य मूर्ति लगाया जाएगा इस कार्यक्रम में निषाद पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सूरज निषाद जी, प्रदेश संगठन महामंत्री राजकुमार निषाद जी, प्रदेश आईटी अध्यक्ष कुंज राम निषाद जी, प्रदेश सचिव धनेश केवट जी, जिला अध्यक्ष बिलासपुर माधो राम निषाद जी, जिला अध्यक्ष जांजगीर चांपा तिरुपति केवट जी, प्रदेश उपाध्यक्ष हजारी प्रसाद केवट जी, द ग्रेट युवा वाहिनी प्रवेश केवट जी, विधानसभा अध्यक्ष मनीराम केवट जी, विधानसभा संगठन अध्यक्ष रामधन केवट जी , तखतपुर अध्यक्ष राजकुमार केवट जी, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष होरी राम निषाद जी और अन्य निषाद समाज और निषाद पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *