सावधान बिलासपुर पता नहीं किसके जेब में है चाकू, कोई कुछ भी करे आप सब कुछ अनदेखा कर चुपचाप निकल जाइए, मामूली बात पर फिर एक युवक पर चाकू से हमला
बिलासपुर – संस्कारधानी की शांत फिजा में अब अपराधी दहशत का माहौल पैदा कर रहें है। पहले गुरुवार को दिन दहाड़े लुट की घटना को अंजाम दिया गया जिसके बाद एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। जिससे तो यही लग रहा है कि अब किसके जेब में चाकू है और वो पता नहीं किस बात पर चाकू निकाल कर आप पर हमला कर दे, इस लिए अपनी सुरक्षा अपने हाथ मे ही है। क्यों कि बात बात पर अब चाकू से हमला होने लगा हैं
बता दें गुरुवार की शाम सिरगिट्टी क्षेत्र के अन्नपूर्णा कालोनी में बाइक सवार युवकों ने टाइल्स मिस्त्री और उसके साथियों से मारपीट की और इसी बीच एक युवक ने टाइल्स मिस्त्री पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में लहूलुहान मिस्त्री को साथियों ने सिम्स में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी क्षेत्र के अन्नपूर्णा कालोनी में रहने वाले रहमत अली पिता जब्बार अली उम्र 27 वर्ष टाइल्स मिस्त्री हैं। गुरुवार को वह साथियों के साथ काम पर गए थे। काम के बाद शाम को वे घर की ओर लाैट रहे थे। अन्नपूर्णा कालोनी के पास उनके बगल से बाइक सवार युवक तेजी से वाहन चलाते गुजरे। जिसपर टाइल्स मिस्त्री और उसके साथियों ने बाइक सवार युवकों को वाहन धीरे चलाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर युवकों ने टाइल्स मिस्त्री और उसके साथियों से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। मारपीट के दौरान एक युवक ने अपनी जेब से चाकू निकालकर रहमत अली पर वार कर दिया। चाकू की वार से रहमत अली लहूलुहान हो गए। हमले में गंभीर रूप से घायल टाइल्स मिस्त्री को उसके साथियों ने सिम्स पहुंचाया। जहाँ पर घायल का उपचार किया जा रहा है। इधर पुलिस ने घटना की सूचना पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Editor-in-Chief