बिलासपुर में फिर सामने आया दहशतगर्दी का वीडियो,, दिनदहाड़े बीच सड़क में दो गुटों में जमकर मारपीट,,,पुलिस से भी गाली गलौच,,देखिए वीडियो

बिलासपुर. जिले की न्यायधानी में एक बार फिर दहशतगर्दी का वीडियो सामने आया है। वैसे तो जिले में आए दिन कई बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। या कुल मिलाकर यह कहे कि यहां गुंडा राज चल रहा है। बीते दिनों दुर्गा विसर्जन में बवाल हुआ था, इसी तरह वाल्मीकि चौक में जमकर लाठियां बरसी, मंगला चौक में दो गुट आपस में भिड़ गए, संजू त्रिपाठी हत्याकांड जैसे बड़ी घटाओ ने बिलासपुर की छवि बिगाड़ दी है। लोग अब बिलासपुर की तुलना यूपी बिहार से करने लगे है। वही अब 26 जनवरी, संविधान दिवस पर देश भक्ति की आड़ में दो गुटों के बीच हाई कोर्ट के करीब जमकर बवाल हुआ,घटना के दौरान पुलिस गिड़गिड़ाती नजर आई, भईया झगड़ा मत करो,झगड़ा करना ठीक नहीं। पर उल्टा पुलिस वालो को ही गालियां खानी पड़ी।

https://www.instagram.com/reel/Cn6eHHJtzDj/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

बता दें 26 जनवरी को चकरभाटा क्षेत्र में दो पक्ष रैली निकाल रहे थे, इसी बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई, बताया जा रहा है की गणतंत्र दिवस के मौके पर दो अलग अलग गुट के लोग रैली निकाल रहे थे। इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए उनके बीच जमकर मारपीट हुई।

गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा देश राष्ट्रीय पर्व की खुशियां मना रहा था, जगह जगह कई आयोजन किए गए थे, इसी तरह न्यायधानी में कई जगह
रैली निकाली गई। वही चकरभाठा थाना क्षेत्र में भी डीजे के साथ युवाओं के ग्रुप ने रैली निकाली थी। इसी
दौरान चकरभाठा थाना क्षेत्र के नयापारा ओवर ब्रिज
के पास दोपहर तकरीबन 12:30 से 1:00 बजे के
बीच रैली निकाल रहे दो गुट आमने-सामने हो गए।
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झूमाझटकी हो गई।
दोनों पक्ष के युवा आपस में भिड़ गए और जमकर
लात मुक्के चले। घटना का थोड़ी देर का वीडियो
सामने आया है। जिसमें दोनों पक्ष के
युवा आपस में भीड़ते दिख रहे हैं।

बताया जा रहा है कि चकरभाठा थाना क्षेत्र में फायर
गैंग चलता है। जिसके युवाओं ने दूसरे पक्ष के
युवाओं पर डीजे रैली के दौरान अपनी दहशत
कायम करने के लिए हमला बोल दिया। इस दौरान
दूसरे पक्ष के युवा कमजोर पड़ गए और इधर से
उधर भागने लगे। फायर गैंग उन पर हावी होता रहा
और लगातार उन पर हमला करता रहा। वीडियो में
एक युवक को मारकर नाली के पास धकेलने का भी
फुटेज सामने आया है। फायर ग्रुप युवक की चारों
तरफ से घेरकर जमकर पिटाई कर रहा है। इस
दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी भी मौजूद थी।
जिसने हस्तक्षेप कर युवक को बचाया और ग्रुप के
लीडर को जमकर फटकार लगाई। वीडियो में सुना
जा सकता है कि किसी वर्मा नाम के युवक को
पुलिसकर्मी विवाद करने पर डपट लगा रहे हैं।

सवाल यह है कि जब चकरभाटा पुलिस को पता था, की बड़ी संख्या में युवक रैली निकाल रहे है, तो पुलिस तैनात करना था, क्योंकि इतनी भीड़ में विवाद हो सकता था, पर इस मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है। भले ही पुलिस जिले में अपराध रोकने प्रयास कर रही है। पर अपराधी पुलिस से एक कदम आगे नजर आ रहे है। जिले के उच्च अधिकारियों को चाहिए की वे समय समय पर बैठक कर कानूनी व्यवस्था बनाए रखने थाना प्रभारियों आदेशित करें साथ की ऐसे अपराधिक तत्वों पर नज़र रखना चाहिए जो बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *