बिलासपुर/ जिले में धडल्ले से चल रहे अवैध पालटिंग की खबर tnm न्यूज ने प्रमुखता से चलाई थी,जिसके बाद सरकारी जमीन को कब्जा कर अवैध प्लाटिंग करने वालों के ऊपर लगातार कार्यवाही की जा रही है। आपको बता दें बीते दिनों राजकिशोर नगर, तिफरा, मंगला समेत अन्य इलाकों की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के ऊपर कार्यवाही की गई।
निगम की पहुंच से दूर है बड़े खिलाड़ी,,लाखों की जमीन पर कब्जा
जिले में सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा होते जा रहा है। इस अवैध प्लाटिंग के खेल में अभी बड़े खिलाड़ी लंबी पारी खेल रहे है। और कई एकड़ जमीन पर कब्जा कर धडल्ले से प्लाटिंग काट रहे है। सूत्र बता रहे है की गोकुल धाम और मंगला में भी अवैध प्लाटिंग कर जमीन का सौदा किया जा रहा है। जिसमे 3 लोगों की त्रिमूर्ति काम कर रही है। वही निगम अधिकारियों से चर्चा कर और भी पुख्ता जानकारी के साथ हम सरकारी और निजी जमीन पर हो रहे अवैध प्लाटिंग के खेल से पर्दा उठाएंगे।
बता दें इस अवैध प्लाटिंग के सतरंज के खेल में अभी सिर्फ प्यादों पर ही कार्यवाही हुई है। बादशाह और वजीर तो सरकारी और निजी जमीन का जमकर बंदरबांट कर रहे है। हमारी टीम अभी और जानकारी जुटा रही है। जिसके बाद बड़ा खुलासा किया जाएगा। जिसमे कई नाम सामने आ सकते है. जो बेखौफ अवैध प्लाटिंग कर करोड़ो की जमीन बेच कर माला-माल हो रहे है।
Editor-in-Chief