थाने में शराब की खाली बॉटल मिलने का मामला,, अपनी शाख बचाने TNM न्यूज के चीफ एडिटर को भेजा नोटिस, एसपी ने कहा मैं भी लगा सकता हु वाट,,खबर पर संज्ञान लेने के बजाय, पत्रकार को दी धमकी,

बिलासपुर/ एक तरफ जिले में एसपी संतोष सिंह के आदेश पर निजात अभियान चलाया जा रहा है, तो वही दूसरे तरफ सिरगिट्टी थाना परिसर की छत में शराब की खाली बॉटल मिलने की खबर TNM न्यूज की टीम ने प्रमुखता से उठाई थी, पर इस खबर के बाद मानो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया,और जिस खबर पर संज्ञान लेना चाहिए था,उस खबर के बाद जिले की पुलिस अपनी शाख बचाने में लग गई, बता दें थाने की छत में खाली पड़ी शराब की बॉटल की न्यूज की हेडिंग के साथ एक और हेडिंग में लिखा था की अगली कड़ी में जल्द ही एक और एक्सक्लूसिव न्यूज निजात अभियान की वाट लगाने वाली खबर, एसपी संतोष सिंह ने TNM न्यूज द्वारा दिखाए गए वीडियो को एडिटेट बताते हुए, TNM न्यूज के एडिटर को सीधे थमकी देते हुए कह दिया की अगर मैं तुल जाऊं तो 440 वाट का उलट करेंट लगेगा, एसपी साहब जब वाट शब्द से आपको इतनी ही तकलीफ है तो फिर आपने खुद क्यों इस शब्द उपयोग क्यों किया? और रही बाद वाट शब्द होता क्या है, वो आप भी समझते होंगे, और अगर आपको लग रहा है की वीडियो एडिटेड है तो उसकी जांच कराए।

बहरहाल पुलिस का कहना है की वीडियो एडिटेड है। पर हमें जानकारी मिली की इस खबर के बाद थाना परिसर की सफाई भी कराई गई, सोशल मीडिया में खबर वायरल होने के बाद सिरगिट्टी थाने से TNM न्यूज के चीफ एडिटर जियाउल हक खान उर्फ (जिया खान)को नोटिस भी भेजा गया, जिसमे फिर वही बात लिखी गई की मिथ्या और मंगढ़त सूचना सोशल मीडिया में प्रसारित की गई,जिससे थाना और लोकसेवकों की छवि धूमिल हो रही है, अगर ऐसा ही है तो वीडियो की जांच क्यों नही कराई जा रही है? हमारी पुलिस से कोई दुश्मनी नही है हम तो बस उच्च अधिकारियों को जानकारी देने के लिए खबर चलाए थे, पर साहब तो इस खबर को इगो में ले लिए हैं ,खैर खबर के ओरिजनल वीडियो और एसपी द्वारा कही गई बात का वीडियो dgp साहब को भेज दिया गया है। साथ ही इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को भी दी जाएगी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *