बिलासपुर. जिले के एसपी अधीक्षक संतोष सिंह ने दस टीआई, तीन एसआई और एक एएसआई की लिस्ट जारी की है, जिसमे टी आई एस आई ए एस आई के थानों में बदलाव करने के साथ ही रक्षित केंद्र से शहर और गांव के थानों में पदस्थ किया है।वही टीआई सुनील तिर्की को जिले से उनकी नई पोस्टिंग बालोद के लिए रिलीव कर दिया गया है।
Editor-in-Chief