बिलासपुर/ बीते दिनों जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में यश नमक युवक की बेरहमी से हत्या का मामला समाने आया था, वही इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए, न्याय की गुहार लगाने बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रवार्ता कर सिरगिट्टी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है, उनका कहना है की हत्या के इतने दिन बीत जाने बाद भी पुलिस अब तक मुख्य आरोपियों को नही पकड़ रही है, प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए परिजनों ने कहा है, की पुलिस इस हत्या के मामले में गंभीर नजर नहीं आ रही है, आरोप यह भी है पुलिस पीड़ित पक्ष का बयान लेने से बच रही है, जब पत्रकारों ने मृतक के परिजनों से सवाल किया तो उन्होंने कहा की पुलिस आरोपियों को संरक्षण दे रही है। और सिरगिट्टी टी आई कोई जवाब देने को तैयार नही है इतना ही नहीं पुलिस पर आरोपियों संरक्षण देने का अभी आरोप है।
Editor-in-Chief