बिलासपुर/मंगलवार को TNM न्यूज़ की टीम ने सिरगिट्टी थाना परिसर में पड़ी खाली शराब की बोतलों की खबर चलाई थी, वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह सिरगिट्टी थाना परिसर में शराब की खाली बोतलें पड़ी है। पर टीआई साहब संज्ञान लेने के बजाय हमारी इस खबर को भ्रामक और मिथ्या बता रहे, हम टीआई साहब से गुजारिश करते हैं कि वो वीडियो में अच्छी तरह से देखें कि यह उनके ही थाना परिसर का वीडियो है, लेकिन अगर वो मानना ही नहीं चाहते तो इसमें, हम भी कुछ नहीं कर सकते, हमने तो बस विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के लिए खबर चलाई थी, जिससे पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान पर सवालिया निशान ना खड़ा हो, पर अब TI साहब को कौन समझाए, एक तरफ थाना प्रभारी हमारी खबर को भ्रामक और मिथ्या बताकर पुलिस प्रेस ग्रुप में डालते जिसमे साफ नजर आ रहा है की ये उन्ही के थाने का वीडियो है, सूत्र यह भी बता रहे है की खबर के बाद पूरे थाने की सफाई भी करवाई गई है। बहरहाल सिरगिट्टी क्षेत्र से कुछ लोगों से जानकारी मिली है, कि सिरगिट्टी क्षेत्र में निजात अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिसका पुख्ता सबूत और वीडियो हम जल्द ही आपके सामने लाएंगे, फिर देखना होगा कि टीआई साहब इसमें क्या प्रतिक्रिया देते है।
आपको बता दें tnm न्यूज की टीम कभी भी बिना तथ्य के कोई खबर नहीं चलती है, तो भ्रामक और मिथ्या खबर चलाने का तो सवाल ही नहीं उठता,
Editor-in-Chief