बिलासपुर/ एक तरफ बुधवार को एक युवती इंदिरा सेतु पुल से कूद कर जाने देने की कोशिश की तो वही दूसरी तरफ गुरुवार की सुबह पुराने पुल के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई,वही लाश मिलने की जानकारी लगते यहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को पानी से निकलवाया जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है,फिलहाल व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस जांच में जुटी है।
आत्महत्या की कोशिश
बता दें बुधवार की देर शाम सिविल लाइन थाना क्षेत्र में खुदखुशी करने का मामला सामने आया था,जिसमे एक युवती इंदिरा सेतु पुल से कूदकर जान देने की कोशिश कर रही थी, जिसे मौके मौजूद लोगों ने बड़ी मशक्कत से बचाया इसी बीच वही से गुजर रही सरकंडा पुलिस की टीम युवती की जान बचाने में सफल हो पाई,जानकारी के अनुसार पुलिस युवती को सिविल लाइन थाने लाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
Editor-in-Chief