स्वतंत्रता दिवस में विभिन्न संस्थाओं द्वारा विशाल रक्तदान शिविर एवं हेल्थ चेकअप कैम्प का होगा आयोजन,,

बिलासपुर/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है वही इस बार हैंड्सग्रुप विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर विशाल रक्तदान व हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन कर रही है ।

स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय पर्व इस इस दिन हमारा भारत देश आजाद हुआ था, देश को आजादी दिलाने हमारे स्वतंत्रता सेनानीयों ने अपने प्राणो की आहुति दी थी। जिनके त्याग और बलिदान को याद करते हुए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिससे जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सके, बता दें आपके द्वारा दान किए रक्त से किसी थैलेसीमिया या सिकलसेल से पीड़ित बच्चों का जीवन बचा सकता है या किसी जरूरतमन्द जैसे गर्भवती महिला या कोई एक्सीडेंटल इमरजेंसी केस वाला व्यक्ति जिसको समय पर रक्त उपलब्ध होने से उसका जीवन बच सकता है ।

इस 15 अगस्त को दो जगहों पार रक्तदान शिविर आयोजित है :- 1. राजीव प्लाजा पुराना बस स्टैंड , 2 होटल रेड डायमंड पॉवर हाउस तोरवा । साथ ही होटल रेड डायमंड में निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प आयोजित किया गया है ।
जिसमें नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ सोनल जुनेजा , होम्योपैथी जाँच डॉ एसके चाँदनी , कैल्शियम जाँच,निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर , बीपी शुगर जाँच होगी।

इन संस्थाओ ने दिया साहियोग


सिंधु चेतना ,भारतीय सिंधु सभा,एरीना मल्टीमीडिया,बीएनआई,छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स,कैट,सिंधी युवा विंग बिलासपुर,राउंड टेबल, शांता फाउंडेशन, बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन ,दीनाबँधावे फाउंडेशन , पायल एक नया सवेरा ,लायंस क्लब मिशन हैप्पीनेस,डीसीडीए बिलासपुर, राजीव प्लाजा व्यापारी संघ, होटल रेड डायमंड एवं अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *