

बिलासपुर/ जिले के तोरवा पावर हाउस के पास स्थित लक्ष्मी अपार्टमेंट में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जहां एक माजदा गाड़ी अनियंत्रित होकर अपार्टमेंट की बाउंड्री से टकरा गई। मिली जानकारी के अनुसार, वाहन चढ़ान चढ़ने के बजाय अचानक नीचे उतरने लगा और सीधे जाकर बाउंड्री से जा भिड़ा, जहां पहले से खड़ी एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना के दौरान एक महिला वहां मौजूद थी, लेकिन सौभाग्य से वह समय रहते बच गई और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खड़ी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ,घटना के बाद लक्ष्मी अपार्टमेंट के निवासियों ने तुरंत इसकी सूचना तोरवा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने माजदा चालक को हिरासत में लेकर जांच कर रही है।

Editor-in-Chief