बिलासपुर/ जिले में स्थित बाल कल्याण समिति मे विवादों का हलचल नही थम रहा है सीडब्ल्यूसी सदस्य आरती सिह के द्वारा सीडब्ल्यूसी सदस्य वर्षा मिश्रा के पुराने मामले को हवा देने का कथित आडियो सामने आया है जिसमे आरती सिह कह रही है करवा दिया न चालान पेश, वही अध्यक्ष असीम मुखर्जी का भी कथित आडियो सामने आया है जिसमे वह कह रहे है देवी प्रसाद बंजारा और आरती सिह मिलकर यह सब कर रहे है इसी तरह असीम मुखर्जी कह रहे है देवी प्रसाद के मामले में हम लिखकर दिए है विभाग ने कुछ नही किया
कौन है देवी प्रसाद बंजारा
देवी प्रसाद के द्वारा सीडब्ल्यूसी सदस्य वर्षा मिश्रा के खिलाफ 2018 में अजाक थाना में शिकायत किया गया था जिस मामले में अजाक थाना के जाँच अधिकारी ने जाँच के दौरान सीडब्ल्यूसी सदस्य वर्षा मिश्रा को निर्दोष पाते हुए प्रकरण में खात्मा प्रस्तुत किया था किंतु इसी मामले में सूत्रों की माने तो वर्षा मिश्रा के प्रतिद्वंद्वियों द्वारा देवी प्रसाद से मिलीभगत करके पुनः न्यायालय के माध्यम से मामले में जुर्म कायम कराया गया है, जिसे लेकर एक बार फिर बाल कल्याण समिति के सदस्यों आपसी खींचतान नजर आ रही है,आपको बता दे सीडब्ल्यूसी सदस्य आरती सिह के खिलाफ भी कई शिकायतें हुई है जिन शिकायतों को लेकर अतिरिक्त कलेक्टर श्री कुरुवंशी की अध्यक्षता में जाँच टीम गठित कर जाँच रिपोर्ट बनाई गई है जिसे शासन के सुपुर्द किया जा चुका है अब शासन इस मामले में क्या फैसला करती है यह तो आने वाले समय मे ही पता चल पाएगा, फिलहाल बाल कल्याण समिति के सदस्यों के आपसी रंजिश के चलते न्यायालय की छवि धूमिल होते नजर आ रही है।
आपसी रंजिश भुनाने विभागीय पत्र का इस्तेमाल?
बाल कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा आपसी रंजिश भुनाने एक दूसरे के खिलाफ विभागीय पत्र जारी किया जाता है जिससे नियम की अवहेलना हो रही है जिस पत्र का उपयोग बच्चों के लिए होना चाहिए उसे समिति की सदस्य एक दूसरे के लिए उपयोग कर रहे है। वही समिति की सदस्य वर्षा मिश्रा ने बताया की उनका एसटी/एससी प्रकरण बाल कल्याण समिति से हटकर है किंतु इस मामले में अपने ही समिति सदस्य के खिलाफ अन्य सदस्यों के द्वारा जवाब तलब करना आपसी द्वेष को स्पष्ट कर रहा है
Editor-in-Chief