कोरबा/ प्रदेश में नाबालिगों के साथ दुष्कर्म की घटना लगातार बढ़ते जा रही है, वही हाल ही में प्रदेश की न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासपुर में 2 मासूम और एक नाबालिग दुष्कर्म का शिकार हुई थी, वही अब कोरबा जिले में 6 साल के मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जैम पड़ोसी ने ही वारदात को अंजाम दिया है।
ये पूरा मामला दर्री थाना क्षेत्र का है, वही इस घटना के बाद से लोगों में भारी आक्रोश है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, अपनी सहेली के साथ मासूम पड़ोसी के घर गई है, जहां पड़ोसी ने उनके साथ दुष्कर्म किया. मासूम रोते बिलखते घर पहुंची. और घर वालों के पूछने पर घटना का पता चला. मासूम के परिजनों ने थाने में इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
Editor-in-Chief