सर्व आदिवासी समाज ने शाहिद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि,,

बिलासपुर। छ, ग,सर्व आदिवासी समाज बिलासपुर द्वारा छत्तीसगढ़ की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद, छत्तीसगढ़ महतारी की सच्चे सपूत वीर नारायण सिंह जी के 166 वे वर्ष की बलिदान दिवस पर गोंडवाना भवन सरकंडा में आदिवासी समाज द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य संत कुमार नेताम उपस्थित रहे और अपने वक्तव्य में कहा कि आदिवासी समुदाय अपने महापुरुषों को हमेशा स्मृति में संजोए हुए हैं जो विरासत हैं।तथा आधुनिक समय में उच्च शिक्षा ग्रहण कर प्रगति पथ पर बढ़ते रहे।।
कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कान्हा अग्रवाल जी(नगर विधायक अमर अग्रवाल के पुत्र) उपस्थित रहे।।श्री ब्रजेंद्र शुक्ला जी,श्री सोमनाथ यादव जी,श्री प्रमोद सागर जी श्रीमती कमला पुसाम ठाकुर जी

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चैन सिंह विंध्यराज (pwd CE ) ने कहा कि गुलामी के युग में आदिवासी समाज अंग्रेजों से संघर्ष किया और परास्त भी किये हैं।आज समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में संघर्ष कर अशिक्षा रूपी अंग्रेजों को हराना हैं।।
कार्यक्रम में मंच संचालन राजीव ध्रुव प्रदेश महासचिव छ, ग,सर्व आदिवासी समाज रायपुर एवं सुनील श्याम जी द्वारा किया गया।।
इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के सुरेंद्र प्रधान, वेदसिंह मरकाम जी संरक्षक, सियाराम नेताम अध्यक्ष डी आर सिदार श्री भूपाल जी,लव सिदार युवा जिलाध्यक्ष , के एस ठाकुर,मुकुंद नेताम सचिव, धनेश्वर नेताम कोषाध्यक्ष, बबलू देवगम,पी एस पट्टा संरक्षक, डी पी ठाकुर संरक्षक, के एस नेताम, शशि ध्रुव जिलाध्यक्ष महिला प्रभाग जंतु मरकाम नगर अध्यक्ष देवसिंह पोर्ते जी ब्लाक अध्यक्ष, कीर्तन मरावी,श्रीमती सूचीराज नेटी,पवन ध्रुव,जिगर नेताम,मनोज मरावी,संतोष टोप्पो जी,गौरीशंकर जगत,भारत मरकाम,डॉ कौशल मरावी, सुरेश मरकाम, गगन नेताम राजा राम पोर्ते ,गिरधारी नेटी,व भारी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित हुए।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *