बिलासपुर समेत इन क्षेत्रों में दिखा चांद का अद्भुत नजारा,,लोगों ने कहा कभी देखा ऐसा चांद,, रमजान और हिंदू नववर्ष पर देखिए चांद का ये मनमोहक दृश्य,,देखिए वीडियो,,

बिलासपुर/ वैसे तो चांद का हर समाज में एक अलग ही महत्व है, जिसमे हिंदू समाज में चांद को चंद्रमा कहा जाता है जिसे देखकर महिलाए करवा चौथ का कठिन व्रत तोड़ती है तो वही मुस्लिम समाज में चांद का बड़ा महत्व है, मुस्लिम धर्म में चांद दिखने के हिसाब से पाक माहिना रमजान की शुरुआत होती है, इसी तरह मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा पर्व ईद भी चांद दिखने के बाद ही मनाया जाता है, अब आप सोच रहे होंगे की आज हम चांद के बारे में क्यों बात कर रहे है। तो आपको बता दें आपने आज तक अलग अलग आकर में चांद देखा होगा पर आज हम आपको चांद के एक अद्भुत नज़रे के बारे में बताने जा रहे है जिसमे खुले आसमान में चांद और तारा बेहद आकर्षक नजर आ रहे है। ये नजारा बहुत कम लोगों ने देखा है। आसमान में चांद के नीचे एक तारा नजर आ रहा है। जिसे देखने लोग बड़ी संख्या में नजर आए, आपको बता दें चांद का ये दृश्य देश के कई हिस्सों में नजर आया साथ ही प्रदेश की न्यायधानी, सरगुजा और जशपुर जिले के तपकरा और अन्य क्षेत्रों में भी ये अद्भुत चांद का दीदार लोगों ने किया और कैमरे में कैद कर लिया। इन दिनों हिंदू नववर्ष प्रारंभ हुआ है, तो वही मुस्लिम समाज के पाक महीने रमजान की शुरुआत भी हुई है, जिसे लेकर अदभुत चांद को लोग अपनी अपनी नज़र से देख रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *