![](https://thenewsmirror.co.in/wp-content/uploads/2024/09/1725218713442_copy_940x447.jpg)
![](https://thenewsmirror.co.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240821-WA0022.jpg)
गर्ल्स हॉस्टल में घुसा पुलिसकर्मी,,आदिवासी युवती से की मारपीट,
रायपुर – राजधानी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी एक युवती को मार रहा है, यह वीडियो देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, वही पुलिसकर्मी की पहचान ट्रैफिक मुख्यालय में तैनात राकेश चौबे के रूप में हो रही है। वायरल वीडियो 24 मार्च की है जिसमें दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी आदिवासी युवती को धकेलते और मारते हुए नजर आ रहा है। फ़िलहाल इस मामले में अब तक किसी कार्रवाई की जानकारी नही मिली है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में था, जिसने हंगामा मचाते हुए इस घटना को अंजाम दिया है।
![](http://thenewsmirror.co.in/wp-content/uploads/2023/01/91-96917-76660-20221006_092214.jpg)
Editor-in-Chief