दुर्ग/ प्रदेश में रायपुर बिलासपुर दुर्ग समेत अन्य जिलों में कार और बाइक में स्टंट करने वालों के ऊपर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसके बाद भी लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे है, वही अब दुर्ग जिले में पापा की परी चलती कार में स्टंट करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कार एक बीएसपी ऑफिसर चला रहा है और उसकी बेटी कार की खिड़की से बाहर निकल कर स्टंट करती नजर आ रही है। वही वीडियो सामने आने के बाद ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने चालक के खिलाफ 2800 रुपए का चालान काटा है और दोबारा ऐसा न करने के लिए माफी भी मंगवाई है।
ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने कहा, दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियम को लेकर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस वीडियो में रात के समय एक कार CG-07 BC 5627 वाइ शेप ब्रिज से साइंस कॉलेज की तरफ जा रही थी। उसकी खिड़की से एक लड़की निकलकर स्टंट करती दिख रही है।
कार की पिछली सीट पर बैठा एक लड़का उस लड़की का वीडियो बना रहा है। इसी दौरान बाइक से पीछे चल रहे दो युवकों ने इनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे ही इसकी जानकारी दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव को हुई उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए।
ट्रैफिक पुलिस ने जब पता किया तो कार भिलाई स्टील प्लांट के एक अधिकारी की थी। वो अधिकारी खुद कार को चला रहा था। कार में उसके घर के लोग बैठे थे। बीएसपी अधिकारी ने माफी मांगते हुए कहा कि स्टंट करके जो गलती उसने की है वैसी गलती आप न करें और अपने बच्चों को भी न करने दें। ये बहुत खतरनाक स्टंट है, इसमें जान का जोखिम भी हो सकता है।
Editor-in-Chief