जांजगीर-चांपा.जांजगीर में पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी इशिका शर्मा की लाश घर में संदिग्ध हालत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया इशिका शर्मा, यूटूब चैनल में एंकर का काम करती थी। घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी विजय अग्रवाल पहुंचे और घटना स्थल पहुंच जांच के आदेश दिए है, दूसरी ओर रायपुर से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। बता दें पत्रकार गोपाल शर्मा ने जांजगीर में मकान लिया था और वहीं परिवार सहित रह रहे थे। रविवार को गोपाल शर्मा पत्नी के साथ कोरबा गए थे। घर में बेटी इशिका बेटा और एक अन्य शख्स थे। वही जांच के बाद पता चलेगा की इशिका की मौत कैसे हुई है।
Editor-in-Chief